अंबिकापुर : तेज रफ़्तार बोलेरो का टायर फटा, अनियंत्रित होकर 20 मीटर तक पलटती रही, 2 की मौत, 6 घायल

अंबिकापुर। रविवार सुबह अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग में शिवनगर के पास सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के मोरगा से बोलेरो क्रमांकसीजी 15 सीडब्ल्यू 7200 में 8 लोग सवार होकर उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बसवार जा रहे थे, तभी शिव नगर के पास वाहन का पिछला चक्का फट गया ओर बोलेरो अनियंत्रित हो कर 20 मीटर तक पलटती रही, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तारा चौकी पुलिस सहायता केंद्र के पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों के सहयोग से वाहन से निकालकर निजी कंपनी के वाहन से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। हादसे में मोरगा निवासी बिकेश अग्रवाल पिता सत्यपाल अग्रवाल व भीमसेंट पिता केंदा उरांव की मौत हुई है।