क्राइमछत्तीसगढ़

करोड़ों की ठगी का मुख्य आरोपी पकड़ाया, फर्जी वेबसाइट बनाकर हजारों लोगों से की ठगी

रायपुर। अलग-अलग लोगों को अपने झांसे में लेकर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना को पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपी पर आरोप है कि उसने पूरे देश में अलग-अलग फर्जी वेबसाइट बनाकर हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र कुमार फर्जी वेब साइट के माध्यम से देशभर के कई राज्यों के हजारों लोगों से अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। एक वेब साइट को 3 माह चलाने के बाद उसका डोमेननेम बदल देते थे। जिससे की उस पेज का पता ही नहीं चल पाता था। आरोपियों ने अपनी फर्जी वेब साइट को गूगल सर्च के इस तरह से रजिस्टर्ड किया है कि ग्राहक सेवा केंद्र सर्च करने पर सबसे पहले इनका ही फर्जी वेब साइट सामने आता है।


आरोपियों ने गोबरा नवापारा के एक प्रार्थी को देना बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर अलग-अलग खातों में 1 लाख 23 हजार 8 सौ रुपए डालवा लिए थे. जब उसे इस बैंक का फेंचाइजी नहीं मिला तब उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है। इसके बाद उसने इस ठगी होने की बात को पुलिस थाने में दर्ज करवाया था। मुख्य आरोपी धर्मेंद्र कुमार बिहार का रहने वाला है. जिसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 1 लैपटॉप, 4 मोबाइल, 8 सिम, 3 एटीएम कार्ड, नगदी 39 हजार 700 रुपये एवं मल्टी बैंक सीएसपी के नाम के दस्तावेज जब्त किया गया है।

यह भी देखे : Petrol-Diesel की कीमतों में आग, पहली बार पार किया ये आंकड़ा….

Back to top button
close