
रायपुर। राजधानी सहित आसपास के इलाके में किसानों की जमीन को अवैध प्लाटिंग कर मनमाने कीमत में बेचने का धंधा जोरों पर है। इस तरह एक जमीन दलाल ने ग्राहक से एडवांस लेकर रजिस्ट्री करने और पैसा वापस नहीं करने का शिकायत पीडि़त ने दर्ज कराई है। थाना आमानाका में आरोपी अमित कुमार सिंह टाटीबंध निवासी के विरुद्व धारा 420,506 तहत प्राथी गोविंद सिंह पिता राम सिंह उम्र 34 साल निवासी हीरापुर कबीरनगर की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
26 सितंबर 2014 से लगातार ईडब्लूएस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी टाटीबंद में आरोपी अमित कुमार ने ग्राम जरवाय स्थित 0.255 हेक्टेयर भूमि जो सतनाम सिंह के नाम पर है का रक्बा 1800 वर्ग फुट को 14 लाख 40 हजार रूपए में बिक्री करने का सौदा किया। इसके बाद 6 लाख 40 हजार रूपए का ब्याना लेकर भूमि रजिस्ट्री न कर धोखाधड़ी किया। पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज किया गया है।
यह भी देखे : नहीं मिली फिरौती, पड़ोसियों ने कर दी मासूम की हत्या