छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

हादसे के 20 मिनट बाद ही पहुंची 112, बचा लिया डूबते युवक को

महासमुंद। एक्के नंबर सब्बो बर प्रोजेक्ट का आदर्श वाक्य अपने नाम के अनुरूप कार्य कर रहा है। प्रदेश के महासमुंद जिले के खल्लारी थाना में 112 की सेवा दे रहे टीम ने पहली सफलता हासिल की है। यहां सूचना के 20 मिनट के भीतर ही पहुंचकर कुंआ में डुब रहे एक युवक को आधी रात सुरक्षित बाहर निकालकर जान बचा ली है।
जानकारी के अनुसार खल्लारी थाना अंतगज़्त डुमरपाली में 112 को बीती रात सूचना मिली की, एक व्यक्ति कुंआ में गिर गया है। सूचना मिलते ही टीम रवाना हुई और घटना स्थल पहुंचकर रेव्स्क्यू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल की। 112 टीम के इस काम को लेकर क्षेत्र में चर्चा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके लिए 112 नंबर वरदान साबित हो रहा है।


खल्लारी पुलिस के अनुसार बाउंड्री विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था, इसी दौरान एक पक्ष ने युवक को मारने के लिए दौड़ाया तो वह युवक भाग रहा था, इसी दौरान गांव के कुआं में गिर गया। युवक का नाम दिनेश ढीढी बताया जा रहा है।

खल्लारी पुलिस पंचनामा तैयार कर मामला की जांच में जुटी है। इमरजेंसी रिस्पांस व्हीलर (ईआरवी) की टीम शहर में 10 मिनट और ग्रामीण इलाकों में 20 मिनट में पहुंचेगी। इस नंबर पर पुलिस के अलावा एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की सुविधा मिलेगी। बाद में उसका और विस्तार किया जा सकता है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी के अलावा हल्बी, गोड़ी, मराठी, तेलुगु और मलयालम में भी शिकायतें सुनी जाएगी। इन भाषा और बोली के जानकारों भी कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे। इसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी गई, ताकि समस्या को आसानी से सुना जा सके। रायपुर सहित महासमुंद, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, जगदलपुर और सरगुजा में 4 सितंबर से शुरु हुई है।

यह भी देखे : नहीं मिली फिरौती, पड़ोसियों ने कर दी मासूम की हत्या

Back to top button
close