Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

भाजयुमो नेता ने देर रात थाने में खुद पर पेट्रोल डालकर की खुदकुशी की कोशिश, जानिए किस बात का कर रहा था विरोध…

रायपुर। भाजयुमो नेता ने देर रात थाने में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर खुदकुशी की कोशिश की. वह यह कदम अपहरण और मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी को थाने से छोड़े जाने के विरोध में उठाया था. हालांकि, पुलिस ने उन्हें समझाते हुए खुदकुशी करने से रोक लिया.

मामला राजधानी के टिकरापारा थाने का है. दो दिन पहले भाजयुमो नेता मनीष साहू ने अपने अपहरण के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने नॉन वेलेबल धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया था. मामले में आरोपी को थाने से छोड़े जाने के विरोध में देर रात भाजयुमो नेता ने थाने में खुद पर पेट्रोल छिड़क की खुदकुशी की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से भाजयुमो नेता को मनाने में कामयाबी पाई.

Back to top button