324 नए मरीज, 2 की मौत: छत्तीसगढ़ में आज फिर मिले 300 से ज्यादा केस… एक्टिव मरीजों की संख्या 3000 के पार… 2 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत… स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…

आज के नए 324 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 109, राजनांदगांव से 58, रायगढ़ से 19, बलौदाबाजार व सुकमा से 18-18, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 15, बस्तर से 14, बिलासपुर से 09, गरियाबंद व कांकेर से 07-07, नारायणपुर से 05, बीजापुर व जशपुर से 04-04, बालोद, बेमेतरा धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कोरिया, बलरामपुर व दंतेवाड़ा से 02-02, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर व अन्य राज्य से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
बैजनाथ पारा, रायपुर निवासी 45 वर्षीय पुरूष जो कि गंभीर गैस्पिंग, एक्यूट रेस्पेरेटरी डिस्ट्रेस की दशा में एम्स उपचार हेतु दिनांक 07.08.2020 को लाये गये थे, आपात् चिकित्सकीय उपचार तत्काल उपलब्ध कराने के बावजूद इनकी मृत्यु दिनांक 07.08.2020 को हो गई। कालांतर में इनकी कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई।
ग्राम कोटलापार लोहांडीगुड़ा बस्तर निवासी 25 वर्षीय पुरूष जो कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में दिनांक 07.08.2020 को रात्रि में लाये गये थे, समुचित चिकित्सकीय देखभाल व उपचार के बावजूद उनका निधन दिनांक 08.08.2020 को प्रातः काल में हो गया।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/08/Media-Bulletin-08-August-2020.pdf” title=”Media Bulletin 08 August 2020″]