छत्तीसगढ़

नवाचारी बुकलेट भेंट कर नवाचार को बढ़ाने का लिया संकल्प

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चाम्पा। शिक्षा में नवाचार के माध्यम से नित नवीन शिक्षा की कठिन इकाइयो का सरलीकरण हो जाता है जिससे कक्षा में बच्चे सरल रूप मे विषय को समझते हैं, इसलिए नवाचार को बढ़ावा देना जरूरी है।

उक्त उदगार अकलतरा बीइओ सी.के. धृतलहरे ने नवाचार बुकलेट का ब्लाक स्तरीय विमोचन करते हुए कहा- इस अवसर पर ब्लाक नवाचार एडमिन मधु कारकेल ने सभी उपस्थित संकुल समन्वयक व नवाचारी शिक्षकों को नवाचार का प्रयोग अधिक से अधिक संकुलों व शालाओं में करते हुए शिक्षा के सरलीकरण करने पर प्रयास करने की बात कही संकुल इस अवसर पर तिलई समन्वयक अनुभव तिवारी अकलतरा समन्वयक जयंत सिंह ब्लाक संचालक लक्ष्मीनारायण पाण्डे ब्लाक संचालक देवेन्द्र तिवारी नवाचारी शिक्षक कमल रत्नाकर सम्मी सागर माहेश्वरी कविता कारकेल हंसा बाबू भुवन सिदार भवानी पाण्डे सहित नवाचारी शिक्षक व समन्वयक उपस्थित रहे।

यह भी देखे – शिक्षाकर्मियों ने भरा संविलियन के लिए संकल्प पत्र, जानें क्या लिखा है इस पत्र में

Back to top button
close