छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: जिले में टीकाकरण के तीसरे चरण का हुआ शुभारंभ, 18 से 44 वर्ष लोगों के वर्ग को लग रहा है कोरोना का टीका…

बलरामपुर: राज्य सरकार के निर्देश पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 18 से 44 आयु वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। इस चरण में सबसे पहले अंत्योदय राशन कार्डधारी हितग्राहियों का टीकाकारण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जिले में 06 केन्द्र बनाए गए हैं।

जिला चिकित्सालय स्थित टीकाकरण केन्द्र में सुबह 9.30 बजे प्रारंभ हुए सत्र में सबसे पहला टीका 38 वर्षीय देवन्ती भुईया ने लगवाया। जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए जिले में 05 और टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज, राजपुर, शंकरगढ, कुसमी व सिविल अस्पताल वाड्रफनगर शामिल है। टीका लगाने के पश्चात देवन्ती भूईया ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने बिना डरे कोविड का टीका लगवाने की अपील की थी।

जिला चिकित्सालय में बिना भय के आज मैंने टीका लगवाया है, उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों को टीका जरूर लगवाने को कहा है। देवन्ती के साथ-साथ टीका लगवाने पहुंचे अन्य व्यक्तियों ने भी शासन की संवेदनशीलता के प्रति आभार व्यक्त किया और लोगों से टीका लगवाने की अपील की।

वैक्सीनेशन के दौरान राशनकार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य
टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीनेशन के दौरान हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से अपना अंत्योदय राशन कार्ड एवं कोई भी अन्य एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग कार्ड लाना अनिवार्य हैं।

Back to top button
close