Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 11-12 को, पहले दिन दी जा सकती है पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी को श्रद्धांजलि

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 11 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। इस सत्र के पहले दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जा सकती है।


राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट पारित कराने के लिए दो दिन का विशेष सत्र बुलाया है। 11 एवं 12 सितंबर को होने वाले सत्र के पहले दिन की बैठक में सदन देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलजी को श्रद्धांजलि दी जा सकती है। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सहित सत्ता एवं विपक्ष के सदस्यों द्वारा अटलजी के व्यक्तिगत एवं राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान सदन दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत के सम्मान में सदन की कार्यवाही कुछ मिनटों के लिए या फिर फिर प्रशासकीय कार्य निपटाने के बाद दिनभर के लिए स्थगित भी किया जा सकता है।


ज्ञात हो कि विशेष सत्र को बुलाने के पीछे राज्य सरकार द्वारा अनुपूरक बजट पारित कराना है। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह सत्र के पहले दिन ही अनुपूरक बजट पेश कर सकते हंै, जिस पर दूसरे दिन चर्चा हो सकती है। अगर अटलजी को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होगी तो मुख्यमंत्री दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अनुपूरक बजट पेश कर सकते हैं। जिसके बाद इस पर चर्चा भी कराई जा सकती है। हालांकि अभी तक सत्र की कार्यवाही का परंपरा यही रही है कि सत्र प्रारंभ होने का पहला एक घंटा प्रश्रकाल का रहता है। चूंकि यह विशेष सत्र है इसलिए इस सत्र में प्रश्रकाल होने की उम्मीद बहुत कम जतायी जा रही है। सत्र भी ही अनुपूरक बजट पारित कराने के लिए बुलाया गया हो लेकिन विपक्षी पार्टी सत्र के दौरान जरूर हंगामा कर सकता है।

यह भी देखे :  तेलंगाना CM KCR का इस्तीफा, विधानसभा भंग, 105 उम्मीदवारों की सूची जारी

Back to top button