क्राइमछत्तीसगढ़

चुनावी माहौल का फायदा उठाने अपनाया था नया हथकंडा…गृहमंत्री और आयकर विभाग के नाम से फोन कर मांगता था पैसा…

चुनावी माहौल का फायदा उठाने गृहमंत्री एवं आयकर विभाग के नाम पर फर्जी फोन कर लोगों से पैसों की मांग करने वाला शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हर बार अलग-अलग नम्बर से फोन करता था। आरोपी इस तरह के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।



रायपुर पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति चुनाव कार्य में फण्ड जमा करने गृहमंत्री एवं आयकर विभाग के नाम पर व्यापारी एवं अन्य लोगों से पैसों की मांग कर रहा है। पुलिस आरोपी को पकडऩे सायबर सेल की एक विशेष टीम गठित की।

टीम ने आरोपी द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल नंबरों का विश्लेषण करते हुए अन्य तकनीकी माध्यम से आरोपी को चिन्हांकित करने किया और आरोपी राम अवतार अग्रवाल को गिरफ्तार किया।
WP-GROUP

पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गृहमंत्री एवं आयकर विभाग के नाम पर व्यापारी एवं अन्य लोगों से पैसों की मांग करने की बात स्वीकार की। आरोपी मूलत: कोरबा का निवासी है एवं आरोपी का कोरबा में सुरूचि नाम से भोजनालय है। आरोपी पूर्व में भी इस तरह के मामलों में कोरबा में जेल जा चुका है।

यह भी देखें : 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा…भारी मतदान भजपा के पक्ष में…रचेंगे नया इतिहास…

Back to top button
close