Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: कोरबा के इस दफ्तर में हुआ बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला… देखें कौन-कहां गया…

कोरबा। साउथ इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल में विद्युत यांत्रिकी विभाग में ई.एट से ई.वन ग्रेड में पदस्थ 50 अफसरों को इधर से उधर तबादला किया गया है। इनमें दीपका में पदस्थ ई.एट ग्रेड के महाप्रबंधक अनिल कुमार झा को कुसमुंडा एरियाए बैकुंठपुर से जयप्रकाश सिंह को कोरबा एरिया तथा ई.सेवन ग्रेड के कमल कांति देबनाथ को चिरमिरी से कोरबा एरिया भेजा गया है।

ई.सेवन ग्रेड में 22, ई.सिक्स में तीन, ई.फाइव में पांचए ई.फोर में आठ, ई.थ्री में दो तथा ई.वन ग्रेड में छह अफसर शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल मुयालय में पदस्थ मुय प्रबंधक कार्मिक अधिकारी स्थापना सुजाता रानी ने गुरुवार को आदेश जारी कर अफसरों का तबादला किया है। दीपका में पदस्थ अनिल कुमार झा का पहले बैंकुठपुर तबादला किया गया था, पर उसमें संशोधन कर कुसमुंडा कर दिया गया।



इसके अलावा ई.सेवन ग्रेड चीफ मैनेजर में बबुआ कुमार झा सीएसडब्ल्यू कोरबा से विश्रामपुरए नवीनकुमार साहू सोहागपुर से हसदेव, बालाराम वर्मा दीपका से भटगांव, तपनकुमार दास बैकुंठपुर से दीपका, विद्यानाथ झा विश्रामपुर से कोरबा एरिया, डी इलेंगो सीडब्ल्यूएस गेवरा से सीडब्ल्यूएस कोरबा, भक्तबंधु दास भटगांव से गेवरा, दिनेश धनोदिया बैकुंठपुर से एसओ बैकुंठपुर, भारतभूषण सिंह दीपका से जमुना कोतमा एरिया, बिभूतिकुमार राय हसदेव से चिरमिरी, डी श्रीनिवास राव सोहागपुर से एसओ सोहागपुर एरिया, रविंद्रप्रसाद सिंह भटगांव से बैकुंठपुर सत्येंद्र मिश्रा जोहिला से एसओ जोहिला, राजेंद्रप्रसाद सिंह सोहागपुर से कोरबा, अजयकुमार दास कोरबा से बिलासपुर मुयालय, अमरकुमार कुसमुंडा से भटगांव, प्रवीनकुमार सिंह गेवरा से बैकुंठपुर, बिजयकुमार झा दीपका से विश्रामपुर, प्रकृतिकांत शरण गेवरा से बिलासपुर मुयालय, रजनीश लखेरा जोहिला से हसदेव, बी कुमार मल्लिक हसदेव से जोहिला, अनवर अहमद भटगांव से बिलासपुर मुयालय शामिल हैं। सीनियर मैनेजर ई.सिक्स ग्रेड में चंद्रेश्वर दयाल चिरमिरी से दीपका, प्रतीश रंजन टिकादर बिलासपुर से सोहागपुर, शिवपूजन पांडेय बिलासपुर से हसदेव, निशांत मर्सकोले विश्रामपुर से बैकुंठपुर शामिल हैं।(एजेंसी)

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471