छत्तीसगढ़मनोरंजनस्लाइडर

मल्टीप्लेक्स में लगेंगे छत्तीसगढ़ी फिल्में…विरोध-प्रदर्शन के बाद…जारी हुआ आदेश…प्रदेशभर के कलाकारों ने सौंपा था…संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन

रायपुर। मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को नहीं दिखाए जाने के मामले में 5 जून को कलाकारों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। प्रदेशभर के कलाकार, निर्देशक, कलामंच से जुड़े लोगों ने मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को नहीं दिखाने को लेकर सड़क पर उतरे थे इस मामले में संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग भी कई थी।





WP-GROUP

शनिवार को इस मामले में आदेश जारी हुआ है कि अब मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को दिखाया जाएगा। प्रदर्शन के बाद निर्देशकों सहित कलाकार में खुशी की लहर तो है कि लेकिन अब लोगों में यह भी मांग है कि छत्तीसगढ राज्य में सभी स्थानों में छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग प्रमुखता से की जाए।

यह भी देखें : 

कांग्रेस नेता बीच सडक़ महिलाओं को जमकर पीटा… वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल…

Back to top button
close