
रायपुर के रामसागर पारा क्षेत्र में एक गिफ्ट शॉप में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 4 बजे के करीब लोगों को इसकी जानकारी लगी। कुछ ही मिनटों में खबर दमकल विभाग के पास पहुुंची तो विभाग ने तुरंत एक दल भेजा।
आग के हालात देखकर फायर फाइटर्स ने बैकअप पार्टी बुलवाई। 4 दमकल वाहनों ने करीब 3 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रहे। फिलहाल यहां आग बुझा ली गई है, हालांकि इस हादसे में लाखों का सामान खाक हो गया है।
जानकारी के अनुसार आगजनी रामसागर पारा इलाके के मेनरोड पर स्थित काव्य गिफ्ट शॉप में हुई। दुकानदार बीती रात लक्ष्मी पूजा करके घर लौट गया था। दुकान के आस-पास घरों में रहने वालों को भी आग लगने की भनक नहीं लगी।
कुछ राहगीरों ने फायर डिपार्टमेंट को सूचित किया। इसके बाद मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए। एहतियात के तौर पर सबसे पहले इलाके की बिजली काटी गई। दुकान के पास कुछ बैंक, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और घर थे।