क्राइमदेश -विदेश

12 वर्षीय बालक की मौत की वजह बना गुब्बारा, जानें क्या है मामला…

अलीगढ़। एक 12 वर्षीय बालक की मौत की वजह गुब्बारा बन गया। हुआ यूं कि एक मंदिर में सजावट के लिए लगाए गए गुब्बारे को इस बालक ने छू लिया। इससे नाराज होकर 10 से 12 वर्ष के बीच के पांच बच्चों ने मिलकर गुब्बारा छूने वाले बालक की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है। पुलिस ने इस घटना पर पांचों नाबालिग लड़कों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। एसपी ने बताया कि पीडि़त का दोस्त का दावा है कि जब आरोपी पीडि़त को पीट रहे थे तो वह घटनास्थल पर मौजूद था। उसने बताया कि 10 से 12 वर्ष की उम्र के पांच लड़कों ने उसके दोस्त को मना किया कि वह मंदिर में लगे गुब्बारे न छुए। इधर अचानक एक गुब्बारा फूट गया। पांचों गुस्से में उसके दोस्त के ऊपर टूट पड़े।

 यह भी देखे : तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से कांग्रेस नेता की मौत…

Back to top button
close