Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

(बड़ी खबर) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक ने दिया इस्तीफा…विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर ने पद से इस्तीफा दे दिया है। हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली।

यहां तक कि आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कोमल हुपेंडी परिणाम में अपनी विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर रहे थे। इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मनोज सिंह मण्डावी ने भाजपा के देवलाल दुग्गा को हराकर जीत दर्ज की।



आप नेता संकेत ठाकुर ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की विधानसभा चुनाव में पराजय की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए प्रदेश संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है। कल राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने समस्त साथियों को इस तथ्य से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस लहर के बावजूद आप को 1 लाख 25 हजार मतदाताओं ने वोट देकर भरोसा किया।

उन्होंने कहा कि सितंबर 2016 से प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के मार्गदर्शन में योजनाबद्ध ढंग से चुनाव अभियान चला और इसी वजह से हम पूरे प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाये। संसाधन और संगठन की कमी की वजह से हम आम जनता की नजर में चुनाव के अन्तिम दिनों में कांग्रेस की तरह मजबूत विकल्प नहीं बन पाये और इसी वजह से जनता ने हमें नकार दिया।

संकेत ठाकुर ने कहा कि चुनाव के दौरान एक सबसे बड़ी कमी कार्यकर्ताओं के समर्पित केडर के नहीं होने की लगी। केडर खड़ा करना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए। इसीलिये वे अपना समय अब पार्टी के लिये समर्पित केडर को खड़ा करने के लिये सतत राजनैतिक प्रशिक्षण देने में लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि 1.25 लाख समर्थकों-कार्यकर्ताओं से लैस नई टीम भविष्य में एक नया इतिहास रचेगी।

यह भी देखें : बारिश से शपथ ग्रहण समारोह में खलल…साइंस कॉलेज मैदान कीचड़ में तब्दील…तैयारियों में जुटे अधिकारी बेहाल… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471