छत्तीसगढ़स्लाइडर

SC-ST एक्ट का विरोध: छत्तीसगढ़ में देखने को मिला असर, देंगे NOTA में वोट

रायपुर। एससी-एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद का अह्वान किया गया है। सवर्ण वर्ग द्वारा किए गए इस अह्वान का समर्थन अलग-अलग तरीके से किया जा रहा है। प्रदेश में सवर्णों ने बंद के समर्थन का अनोखा तरीका अपनाया है। सवर्ण वर्ग ने बंद का समर्थन शाम चार बजे तक खरीददारी नहीं करने का निर्णय लिया है। राजधानी मेंं संवर्ण वर्ग का कहना है कि वे बंद में किसी तरह की हिंसा न करते हुए भी समर्थन करेंगे।

सवर्णों ने कहा कि इस एक्ट का विरोध सही मायने में चुनाव में देखने को मिलेगा। हम किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन न करते हुए नोटा को वोट देंगे. राजधानी रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में भी बंद का बहुत अधिक असर देखने को नहीं मिला. फिर भी मुंगेली में सुबह से ही व्यापारियों ने खुद ही दुकाने बंद रखकर भारत बंद को समर्थन दिया। वहीं लोरमी में बंद का मिलाजुला असर देखा जा रहा है और युवा वर्ग बंद कराने व्यापारियों से अपील करने सड़कों पर उतरेष बंद पूरी तरह शांति पूर्ण तरीके से हैष दुर्ग जिले के भिलाई में भी कुछ संगठनों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की है।

यहाँ भी देखे : तेलंगाना CM KCR का इस्तीफा, विधानसभा भंग, 105 उम्मीदवारों की सूची जारी

Back to top button