Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

SC/ST Act : राजधानी में विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों से पुलिस की हल्की झड़प

रायपुर। एसटी-एससी एक्ट के विरोध में सवर्णों के आज बंद के दौरान राजधानी रायपुर में भी एक-दो स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन हुआ। आजाद चौक में जहां एक्ट के विरोध में विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों का पुलिस के साथ हल्की झड़प हो गई तो वहीं शंकर नगर इलाके में दुकानें बंद करा दी गई।


ज्ञात हो कि एसटी-एससी एक्ट के संशोधन से नाराज सवर्णों ने भारत बंद का आव्हान किया है। इसे लेकर देश के अन्य राज्यों में जहां हाईअलर्ट है तो वहीं छत्तीसगढ़ में भी बंद को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर 300 अतिरिक्त बलों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया है। इधर आंदोलन की आग प्रदेश की राजधानी रायपुर तक भी पहुंच चुकी है। राजधानी रायपुर के आजाद चौक इलाके में आज विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के प्रयास में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प हो गई। कुछ समय के लिए यहां तनाव का माहौल बना, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रही। वहीं शंकर नगर इलाके में व्यापारिक संस्थानों और दुकानों को बंद करा दिया गया। हालांकि बाद में दुकानदारों और व्यापारियों ने फिर से दुकानें खोल ली थी।

यह भी देखें : MP, बिहार, UP में सड़क पर उतरे सवर्ण, SC/ST कानून का विरोध

Back to top button
close