क्राइमवायरल

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अश्लील चैट से छात्रा परेशान… मांगी सुरक्षा…

लखनऊ। लखनऊ के बीबीएयू की एक पूर्व छात्रा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह पर अश्लील चैट करने का आरोप लगाया है। पूर्व छात्रा ने संजय सिंह से जान माल का खतरा एवं सामाजिक सुरक्षा के खतरे की बात को सार्वजनिक करते हुए सामाजिक सुरक्षा मांगी है।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह और बीबीएयू की पूर्व छात्रा का संपर्क लगभग 2 वर्ष पूर्व हुआ। सोशल नेटवर्किंग पर हुए कार्यक्रम में संजय सिंह और पूर्व छात्रा मित्र बन गए।



बाद में संजय सिंह, पूर्व छात्रा से अभद्रता पूर्ण बातचीत करने लगे। यह सिलसिला बाद में अश्लील चैट में तब्दील हो गया। छात्रा के बार-बार मना करने के बावजूद भी वह नहीं माने तो पूर्व छात्रा ने उनके विरुद्ध लखनऊ के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी।

कुछ समय बाद चैट में तमाम बातों को संजय सिंह भेजने लगे, जब पूर्व छात्रा ने पुनः थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद संजय सिंह ने अपनी पत्नी की मदद से पूर्व छात्रा के विरुद्ध न्यायालय की मदद से वसूली और धमकी देने, मानहानि जैसे धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन जानकीपुरम थाने से इसकी फाइनल रिपोर्ट लग गई और छात्रा पूरी तरह से आरोप मुक्त कर दी गई।

अब पूर्व छात्रा संजय सिंह के हरकतों और धमकियों से परेशान है और आशियाना थाने की पुलिस से संजय सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। उक्त मामले की जांच कर रहे सनोज कुमार इस बाबत अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि तमाम पहलुओं की जांच के बाद ही वह अंतिम रिपोर्ट देंगे।

पूर्व छात्रा ने नाम न लिखने की शर्त पर कहा कि वह चाहती है कि उन्हें सामाजिक न्याय मिले। लखनऊ पुलिस अश्लील चैट करने वाले अधिकारी संजय सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करें।

Back to top button
close