देश -विदेश

SC-ST Act: 6 सितंबर को सवर्णो ने बुलाया बंद, धारा 144 लागू

दिल्ली। एससी/एक्ट को लेकर सवर्णों की नाराजगी बढऩे लगी है। पूरे देश में सवर्ण इसके खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में मंगलवार को सवर्णों ने सरकार के विरोध में एक बड़ी रैली निकाली थी। इसके अलावा सवर्णों ने 6 सितंबर को भारत बंद का भी आह्वान किया है।

बंद को देखते हुए एमपी कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। केंद्र सरकार ने एससी/एसटी एक्ट को लेकर सु्प्रीम कोर्ट की ओर से सुनाए गए फैसले को पलट दिया था, जिसके बाद धीरे-धीरे सवर्णों में नाराजगी बढऩे लगी।

सरकार के संशोधित एससी/एसटी एक्ट का विरोध की बड़ी वजह गिरफ्तारी वाला पहलू माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कह भी चुका है कि इस गिरफ्तारी वाले प्रावधान की वजह से कई बार इस एक्ट के दुरुपयोग के मामले सामने आए हैं, इसलिए ऐसा न हो। सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रावधान में संशोधन कर गिरफ्तारी से पहले जांच की बात कही थी।

सवर्णों ने इस फैसले के विरोध में 6 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। सवर्णों के करीब 35 संगठन इस बंद का आह्वान कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जब फैसला सुनाया था तो दलितों ने 2 अप्रैल को भारत बंद किया था, जिसके बाद कई जगह हिंसा हुई और सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट दिया।

यहाँ भी देखे : बालौदाबाजार में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट और धड़ गायब, मौके पर WRS रायपुर का मिला टिकट 

Back to top button
close