भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कबीर पंथ के प्रमुख प्रकाश मुनि नाम साहब से सौजन्य मुलाकात की

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज दोपहर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ राजधानी रायपुर में कबीर पंथ के प्रमुख संत प्रकाश मुनि नाम साहब से संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत सौजन्य मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री शाह ने श्री प्रकाश नाम साहब को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
साथ ही उन्होंने कबीर पंथ के प्रमुख श्री प्रकाश मुनि को छत्तीसगढ़ सरकार की विगत लगभग 15 वर्ष की उपलब्धियों और प्रमुख योजनाओं पर आधारित पुस्तिकाओं का एक सेट श्री प्रकाश मुनि नाम साहब को भेंट किया और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार के गठन के लिए उनसे आशीर्वाद प्रदान करने का अनुरोध किया। श्री प्रकाश मुनि नाम साहब ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, संगठन के छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और विधायक शिवरतन शर्मा भी इस मौके पर मौजूद थे।
यहाँ भी देखे : अमित शाह का विमानतल पर भव्य स्वागत