HNLU के छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कानून मंत्री से मिला ABVP का प्रतिनिधि मंडल, सभी मांगों के निराकरण का मिला आश्वासन

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर एवं एचएनएलयू के छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार 4 सितम्बर को एचएनएलयू में चल रहे विभिन्न समस्याओं को लेकर कानून मंत्री महेश गागड़ा एवं विधि सचिव प्रभारी कुलपति एचएनएलयू रविशंकर शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान एचएनएलयू छात्र-छात्राओं की पूरी मांगों पर चर्चा करते हुए तीन दिन के भीतर सभी मांगों के निराकरण करने का लिखित आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधि मंडल में अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री मधुसूदन जोशी, प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी, रायपुर विभाग संयोजक विकास मित्तल, महानगर मंत्री जयंत बांधे, एचएनएलयू स्टूडेंट बॉडी यूनियन प्रेसीडेंट स्नेहिल शुक्ला, जया रिषि, निकेत शुक्ला, संकल्प, विभाग छात्रा प्रमुख अंजना वर्मा, सुप्रिया उपस्थित थे।
यह भी देखें : VIDEO : अब एक ही नंबर पर मिलेगी सभी आपातकालीन मदद, सीएम ने किया डॉयल 112 सेवा का शुभारंभ