VIDEO : रिटायर्ड इंस्पेक्टर की सड़क पर पीट-पीट कर हत्या, वारदात CCTV में कैद

इलाहाबाद। उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जमीनी विवाद के चलते एक सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ये पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला इलाहाबाद के शिव कुटी इलाके का है। जहां यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर अब्दुल समद का एक हिस्ट्रीशीटर से मकान को लेकर विवाद चल रहा था।
सोमवार को पूर्व दरोगा अपने घर से सब्जी लेने जा रहे थे। तभी हिस्ट्रीशीटर बदमाश अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और लाठी डंडो से अब्दुल समद पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उन्हे सड़क पर जमकर पीटा। बुजुर्ग को अधमरा छोड़कर हमलावर वहां से फरार हो गए। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ये घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमे साफ दिख रहा है कि कैसे तीन लोग एक बुजुर्ग पर लगातार लाठियां बरसा रहे हैं। उन पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर का नाम जुनैद है।
यह भी देखें : सेक्सवर्धक दवा बनाने 20 हजार शार्क मछलियों को मार डाला, 4 पकड़ाए