छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़: फाइटर कांस्टेबल के 300 पदों पर निकली भर्ती… जानें शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया के बारे में सब कुछ…

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला दंतेवाड़ा ने फाइटर कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 300 फाइटर कॉन्स्टेबल के रिक्त पद भरे जाएंगे. CG Police Recruitment 2021 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12 नवंबर 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती (Police Recruitment 2021) के लिए जारी अधिसूचना में उल्लिखित पात्रता मापदंड, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया एवं अन्य डिटेल देखने के बाद ही अप्लाई करें.

भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जमा करने की लास्ट डेट- 12 नवंबर 2021
शारीरिक परीक्षण की तिथि- 22 से 30 नवंबर 2021
लिखित परीक्षा की डेट- 12 दिसंबर 2021

शैक्षिक योग्यता
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता रखी गई है.

चयन प्रक्रिया
पदों पर प्राप्त आवेदनों और डाक्यूमेंट्स के आधार पर उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाएगा. फिर उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा देनी होगी.

परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी. जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इन सभी परीक्षणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया जाएगा.

Back to top button