क्राइमदेश -विदेश

राखी बांधने आई चचेरी बहन को बनाया बंधक और बनाया हवस का शिकार, आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने बताई आप बीती…

लखनऊ। राखी बांधने आई नाबालिग बहन को उसके चचेरे भाई ने बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपी चचेरे भाई ने उसे लगातार 2 दिन तक अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप और अपहरण का जुर्म दर्ज किया। पुलिस आरोपी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पारिवारिक दबाव के चलते यह मामला पुलिस तक पहुंचने में देर हो गई।


मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तंदवारी गांव का है। 15 साल की लड़की के पिता ने बताया कि विगत 26 अगस्त रक्षाबंधन को जब वो अपने चचेरे भाई को राखी बांधने उसके घर गई थी तो उसे बंधक बनाकर रेप किया गया। 21 वर्षीय आरोपी मोहित ने अपनी चचेरी बहन को बंधक बना लिया और दो दिन तक उससे रेप करता रहा। किशोरी के घर उसके मौसी के यहां जाने की खबर भिजवा दी गई ताकि वो उसे ढूंढे नहीं और घर में बंद कर उससे रेप किया। इसके 28 अगस्त को किसी तरह चचेरे भाई के चंगुल से छूटी लड़की अपने घर पहुंची और पूरी घटना बताई। मामला एक ही परिवार का होने के चलते कई दिनों तक लड़की के पिता को परिजनों ने रिपोर्ट नहीं कराने दी। लड़की के पिता ने परिवार के दवाब को दरकिनार कर बीते रविवार को थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पाक्सो एक्ट और अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी अभी फरार है।

यह भी देखें :  हवस के भेडि़ए से अंतिम सांस तक लड़ती रही यह महिला, अंतत: तोड़ दिया दम…

Back to top button
close