छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सरगुजा सांसद ने अपनी ही पार्टी के नेता से कहा…मेरा बेटा तुम्हें देख लेगा… रात में बेटा पहुँचा घर धमकाने

अंबिकापुर। सरगुजा से भाजपा सांसद कमलभान सिंह मराबी का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में सरगुजा सांसद कमलभान सिंह मराबी सूरजपुर जिले के विश्रामपुर निवासी भाजपा नेता और पदाधिकारी ललित गोयल के साथ बात कर रहे हैं। सरगुजा सांसद कमलभान सिंह और ललित गोयल के बीच का यह बात लगभग बारह डेढ़ मिनत से ज्यादा का है और अपनी छवि के विपरित सांसद कमलभान सिंह गालियों की बौछारे के बीच धमकियों का इस्तेमाल करते साफ सुने जा रहे हैं। ललित गोयल ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की थी कि सांसद कमलभान सिंह क्षेत्र के दौरे पर नहीं आते और घोषणाएं पूरी भी नही होती जिससे क्षेत्र में नाराजगी है।

बताया जा रहा है कि सांसद कमलभान सिंह इन बातों को गलत मान रहे थे और इसके लिए उनके पास तर्क थे पर उनके कारण या सफाई को ना मानते हुए उनके विरुद्ध दुष्प्रचार जारी रहा जिससे आखिरकार हत्थे से उखड़े सांसद कमलभान सिंह मराबी ने फोन लगा दिया और पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया। ऑडियो में सांसद कमलभान गालियों के साथ यह बोल रहे हैं कि मेरा बेटा तुम्हें मारेगा। फोन पर दी गई धमकी के बाद। सांसद का बेटा देवेंद्र सिंह अपने मित्रों के साथ रात में विश्रामपुर जिला मंत्री ललित गोयल को खोजते हुए उनके घर पहुँच गया था। सांसद पुत्र पर आरोप है कि उन्होंने भी ललित गोयल को जमकर गालीया दी और पुलिस हस्तक्षेप के बाद उन्हें हटाया गया।

यहाँ भी देखे – PM सांसदों से भी करेंगे बात, आम लोगों के बारे में सोंचे, पार्टी का यही मूलमंत्र

Back to top button
close