क्राइमदेश -विदेश

हिन्दू संगठन के नेताओं की हत्या की साजिश, पांच गिरफ्तार, गणेश चतुर्थी में बिगडऩा चाहते थे माहौल

कोयंबटूर। तमिलनाडु में हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर विशेष जांच दस्ते ने चेन्नई से कोयंबटूर पहुंचे चार लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं उन्हें रिसीव करने पहुंचे एक अन्य शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वे सभी लोग एक शादी में शरीक होने यहां आए थे। हालांकि पूछताछ में पता चला कि उनका मकसद हिन्दू मक्कल कच्ची के नेता अर्जुन संपथ और हिन्दू मुनानी के नेता मूकंबिकई मणि सहित कुछ हिन्दू नेताओं को मारना था।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास से पांच हंसिये मिले हैं। इन सभी लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम और हत्या की साजिश रचने से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। हिन्दू नेताओं को सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन लोगों के खिलाफ आतंकवाद से जुड़ी धाराएं तो नहीं लगाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इन लोगों के जम्मू-कश्मीर में सक्रीय आईएसआईएस के धड़े से संपर्क थे। पुलिस का कहना है कि ये लोग 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव भड़काना और अस्थिरता पैदा करना चाहते थे।

यह भी देखें : वारदात के 48 घंटे के भीतर ही हत्या के आरोपी पकड़ाए, मामूली विवाद पर उतारा गया था युवक को मौत के घाट

Back to top button
close