
बलरामपुर,पवन कश्यप:- जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जनलेवा हमला किया इस घटना में कई लोगों को गम्भीर चोटें आई है पुलिश आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है पुलिश इस घटना से जुड़े और आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।
मामला रामानुजगंज थाना के विजयनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयनगर का है जहां मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ है दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के ऊपर जनलेवा हमला किया है इस घटना में कई घायल भी हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत विजयनगर के बांकी नदी के किनारे मेघनाथ प्रजापति के घर केक लगे हुए शासकीय भूमि में मेघनाथ प्रजापति एवम इसके परिवार के अन्य लोगों के द्वारा उक्त भूमि में तिल बोया गया था।
मंगलवार को करीबन 10 बजे आचनक गांव के ही जाबिर अंसारी सहित अन्य महिला-पुरुष 10-12 की संख्या में आकर तील के फसल को काटने लगे। फसल को काटते देख मेघनाथ प्रजापति के परिवार के लोगों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो जाबिर अंसारी सहित उसके साथ आये अन्य लोगों ने प्रजापति के परिवार के लोगों के ऊपर डंडा, पत्थर, भाला इत्यादि से जनलेवा हमला कर दिए जिसके बाद अपने बचाव में प्रजापति लोग भी उनलोगों के ऊपर हमला किया तथा जान बचाने की गुहार लगाये।
उक्त घटना का वीडिया भी वायरल हो रहा है घटना की वीडियो देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि लोग पूरी तैयारी के साथ डंडा एवं अन्य हथियार लेकर हमला करने के उद्देश्य से आये थे।
इस घटना में जाबिर अंसारी नसीम एहसान आशिक नवाज मो0 जान एवं रामसेवक प्रजापति राजेश्वर प्रजापति मेघनाथ प्रजापति राम दुलारी प्रजापति , नागवंशी प्रजापति , मालती देवी प्रजापति के बीच जमकर मारपीट तथा दोनों पक्षों के बीच आपस में एक दूसरे पर प्राणघातक हमला किया गया जिसमें आशिक, मनोवर अंसारी वह दूसरे पक्ष मैं रामसेवक प्रजापति, रामदुलारी प्रजापति, राजेश्वर प्रजापति व कुमारी प्रियंका को गंभीर चोट लगने से घटना की सूचना मिलने पर चौकी विजयनगर द्वारा घायलों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में भर्ती कराया गया है एवं दोनों पक्षों के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग अपराध धारा 294,506,323,307,347,148,149, भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामकृष्ण साहू को दिया गया है ।
जिस पर उनके द्वारा घटना में शामिल आरोपियों को पहचान कर तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए जाने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज नितेश गौतम एवं थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक श्री सुरेंद्र उक्के के मार्गदर्शन में आरोपी जाबिर अंसारी मो0 नसीम एहसान नवाज मो0 जान दूसरे पक्ष रामसेवक प्रजापति, मेघनाथ प्रजापति रामदुलारी प्रजापति नागवंशी प्रजापति मालती देवी प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है अभी इस घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की भी गरफ्तारी होने की सम्भवना है।
आरोपी के गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी विजयनगर विनोद पासवान रामदेव सिंह प्र0आर0 दीपक पत्रे आरक्षक प्रदीप कुमार मुंडा रामसेवक भगत विद्यासागर पृथ्वी नाथ सिंह शामिल रहे। पहले भी हो चुका है कई बार हो चुका है विवाद- उक्त भूमि को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है जिसकी बार -बार शिकायत पीड़ित पक्ष के द्वारा किया जाता रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से अपराधियों के हौसले बढ़ता गया जिसका परिणाम है कि आज इतनी बड़ी घटना घटी।