Breaking Newsछत्तीसगढ़

पिकअप में बैठे शख्स की चाकू मारकर हत्या…

धमतरी। जिले में फिर से एक चाकूबाजी से हत्या की घटना सामने आई है. केरेगांव थाने से कुछ दूरी पर अज्ञात लोगों ने एक पिकअप सवार व्यक्ति पर चाकू से हमला से मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक पिकअप में कलिंदर भरकर धमतरी आ रहा था. तभी अज्ञात आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है. जहां बीती देर रात चुरियारा पारा नगरी निवासी ड्राइवर पंकज पिकअप में कलिंदर को लेकर नगरी से धमतरी जा रहा था. उसी दौरान ड्राइवर केरेगांव में चाय पीने रुक गया लेकिन चाय नहीं मिलने पर वह दोबारा वाहन में बैठ गया. उसी दौरान बाइक सवार लोग पहुंचे और किसी धारदार हथियार से उस पर हमला कर फरार हो गए, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Back to top button
close