छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कांग्रेस के 45 प्रत्याशी, देखें सूची

रायपुर। कांग्रेस में टिकट को लेकर माथापच्ची चल रही है, इसी बीच की प्रत्याशियों के नाम वाली सूची वाट्सएप पर धमाल मचा रही है। इस सूची में जिनका नाम है उनमें से कई नाम एक एक तरह से फाइनल है। वहीं कई नाम चौंकाने वाले हैं। जिनको लेकर विवाद की स्थिति है। राजधानी में कुलदीप जुनेजा फिर विधायक चुनाव लड़ेंगे।



ऐसे ही देवेन्द्र यादव भी प्रत्याशी दिख रहे हैं। हालांकि सूची अधिकृत दिख रही है, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अधिकृत तौर पर इसे जारी नहीं किया है, इसलिए खबरीलाल इसे केवल प्रकाशित कर रहा है, यह सूची अधिकृत तौर पर हमें नहीं मिली है।

यह भी देखें : स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक: कांग्रेस भवन में जुटे रायपुर के 7 विधानसभा के संभावित उम्मीदवार, गहमागहमी, झंडे-बैनर भी… 

Back to top button