रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 43 अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। राज्यपाल के नाम से गृह (पुलिस) विभाग के अवर सचिव डीपी कौशल के हस्ताक्षरित आज ये आदेश जारी हुआ है।
आदेश की प्रति में कहा गया है कि 17 जनवरी 2018 को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में की गई अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में विभागीय आदेश 22 फरवरी 2018 के द्वारा निरीक्षक, निरीक्षक संवर्ग से उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग में पदोन्नति प्रदान की गई है। साथ ही आदेश की प्रति में आगे लिखा है कि राज्य शासन द्वारा पदोन्नत राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के उप पुलिस अधीक्षकों की उनके नाम के सम्मुख दर्शित स्थान पर तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत नवीन पदस्थापना की जाती है।
यह भी देखें : सरकारी दस्तावेजों में नया रायपुर की जगह अटल नगर लिखा जाए, आदेश जारी…
Add Comment