Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़वायरल

EXCLUSIVE : सब इंस्पेक्टर निकला महिला आरक्षक का कातिल

राजनांदगांव। जिले के अंबागढ़ चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक आरती कुंजाम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस वारदात को अंजाम देने वाला काई और नहीं बल्कि सब इंस्पेक्टर धानेश्वर नापित है। पुलिस के मुताबिक अंबागढ़ चौकी के एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक (रीडर) आरती कुंजाम विगत 21 अगस्त से लापता थी। इसके दो दिन बाद 23 अगस्त को महिला आरक्षक की सिर कटी लाश डोंगरगांव के बगदई नदी में मिली थी।

इस घटना की जांच में अब तक जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक इस महिला आरक्षक की हत्या अंबागढ़ चौकी में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर ने की है। हालांकि पुलिस ने पुलिस ने अभी पूरे मामले का सिलसिलेवार खुलासा नहीं किया है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक सब इंस्पेक्टर धानेश्वर नापित ने ही महिला आरक्षक नृशंस हत्या कर उसकी लाश को डोंगरगांव के बगदई नदी में बहा दिया था।

यह भी देखे : नर्मदा में तैरते मिले 500-1000 के पुराने नोट

Back to top button