
रायपुर। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में गड़बड़ी कर बीजेपी की सरकार बन रही है कांग्रेस ने अपने पीसी में पॉलिटिक्स डॉट इन के एडिटर को सामने रखकर बताया कि किस प्रकार पिछले चुनावों में बीजेपी ने फर्जी वोटरों के आधार पर जीत दर्ज की है। पॉलिटिक्स डॉट इन के एडिटर विकास जैन ने कहा कि चुनाव आयोग के सामने फर्जी वोटरों की लिस्ट हमने रखी है।
श्री जैन पॉलिटिक्स डॉट इन चुनाव संबंधित और वोटरों के बारे में जाँच करते है विकास जैन ने बताया कि 2003 से 2018 तक हर साल 1 लाख से अधिक मतदाता जुड़े। अभी 1 करोड़ 80 लाख से अधिक मतदाता है। 2013 विधानसभा चुनाव से 2014 के लोकसभा चुनाव में मात्र 7 से 8 महीने में लगभग 10 लाख वोटरों की वृद्धि हुई। बाकी सालों में हर साल औसतन 1 से 2 लाख मतदाता बढ़े ।
एक करोड़ 81 लाख 79 हजार 480 कुल मतदाता छत्तीसगढ़ में (31जुलाई 2018 में )2 लाख 12 हजार 424 मतदाता सूची में डुप्लीकेट नाम है। छत्तीसगढ़ में 97 हजार के वोट आए कांग्रेस हारी थी 2013 के चुनाव में। 35 हजार 802 नाम समान रिलेटिव जेंडर और उम्र समान है। एक हजार 679 वोटरों की इपिक नंबर सामान है। एक विधानसभा में सामान नाम जेंडर के लोग 50 बार आये है।
विधानसभा, तखतपुर, बैंकुठपुर, राजयपुर ग्रामीण, धरसींवा, राजिम, कवर्धा, मुंगेली, कोंटा दंतेवाड़ा, बीजापुर इन सभी विधानसभा में षड्यंत्र के तहत फर्जी वोटर जोड़े गए है। भूपेश बघेल ने कहा कि फर्जी वोटरों का जो जानकारी सामने आई है, उससे साफ है कि भाजपा चुनाव इन फर्जी वोटरो के सहारे जीतती आई है।
यह भी देखे : पुनिया आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर