
रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। बैठक के दौरान दलों ने अपनी बात आयुक्त के सामने रखी है। सत्ता पर काबिज बीजेपी तीन चरणों में चुनाव चाहती है। बीजेपी के लीगल एडवाइजर नरेश गुप्ता ने आयुक्त के सामने मांग रखी है कि प्रदेश में चुनाव दो चरणों में होते आए है उसे तीन चरणों में कराया जाना चाहिए।
विपक्षी दल कांग्रेस और बाकी विपक्षीय दल एक ही चरण में पूरे प्रदेश में चुनाव कराने की मांग कर रहे है। कांग्रेस ने बस्तर में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की बात कहते हुए मांग की है कि हेलीकॉप्टर से अंदरूनी इलाकों में भेजे जाने वाले ईवीएम के साथ कांग्रेस का एक पोलिंग एजेंट भी होना चाहिए। पार्टी ने आशंका जताई है कि ईवीएम में छेड़छाड़ हो सकती है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी सरकार की कई योजनाओं को लेकर शिकायत की है। स्मार्ट फोन बांटे जाने की योजना पर सीएम की फोटो पर भी कांग्रेस ने आपत्ति की है। कांग्रेस ने रमन सरकार द्वारा शुरू की जा रही टिफिन योजना पर रोक लगाने की मांग की है। जोगी कांग्रेस ने आयोग से चुनावी सर्वे पर रोक लगाए जाने की मांग की है। बीएसपी ने भी चार बिंदुओं में अपनी मांग आयोग को सौंपी है।
यह भी देखे : पुनिया आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर