पत्रकारों को रजिस्टर करवाना होगा WhatsApp ग्रुप, नहीं तो…

उत्तर प्रदेश। योगी सरकार ने मीडिया पर शिंकजा कसने के लिए अब व्हाट्सएप ग्रुप पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। ललितपुर जिला प्रशासन ने एक अजीबोगरीब फरमान जारी करते हुए पत्रकारों को बिना पंजीकरण के मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के संचालन पर रोक लगा दी है।
इस फरमान को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और पुलिस कप्तान डॉ ओपी सिंह ने लिखित में जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जिले का कोई भी पत्रकार बिना सूचना विभाग में पंजीकरण करवाए मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप का संचालन नहीं कर सकता।
लिखित आदेश के मुताबिक, “ग्रुप एडमिन को ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों की जानकारी देनी होगी। साथ ही ग्रुप एडमिन को आधार कार्ड की कॉपी, फोटो और अन्य जानकारियां उपलब्ध करानी होंगी।
यह आदेश मीडिया से जुड़े सभी वेबसाइटों पर भी लागू होती है।” आदेश में आगे कहा गया है कि ग्रुप में किसी भी तरह की आपत्तिजनक या अपमानित करने वाले पोस्ट को शेयर करने के लिए एडमिन जिम्मेदार होगा।”
पत्रकारों के लिए जारी इस फरमान के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही पत्रकारों में इसे लेकर रोष भी है। हालांकि कुछ का मानना है कि इस कदम से जिले के फर्जी पत्रकारों पर नकेल भी कसी जाएगी।
यह भी देखें : भारत सरकार की इस मांग को WhatsApp ने किया इंकार, यह थी मांग…