टेक्नोलॉजीस्लाइडर

‘JioPhone 2’ की बिक्री शुरू, आप भी यहाँ से खरीद सकते हैं…

रिलायंस JioPhone2 की दूसरी फ्लैश सेल आज (30 अगस्त 2018) दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। अगर आप शानदार फीचर से लैस JioPhone2 को खरीदना चाहते हैं तो Jio.com पर फ्लैश सेल में इसे ले सकते हैं।

JioPhone2 की पहली फ्लैश सेल में कुछ ही मिनटों के भीतर jiophone2 आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। फ्लैश सेल केवल Jio.com वेबसाइट पर होगी। JioPhone2 की पहली फ्लैश सेल 16 अगस्त 2018 को हुई थी।



ऐसे करें बुक…
इसके लिए पहले जियो की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com पर जाना होगा। यहां पर Flash Sale की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Buy Now पर बने क्लिक करें। इसके बाद वह पिनकोड डालना होगा, जहां आप फोन की डिलिवरी चाहते हैं।

फिर अपना नाम, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दें। पेमेंट ऑप्शन पर जाने के बाद 2999 रुपये पेमेंट करना होगा. ईमेल और एसएमएस के जरिए पेमेंट का कंफर्मेशन मिल जाएगा।



फोन बुक करने के 7 दिनों के अंदर Jio Phone 2 की डिलीवरी आपके होम एड्रेस पर हो जाएगी। कंपनी जियो फोन की डिलीवरी के लिए 99 रुपये का शिपिंग चार्ज भी वसूल रही है।

यह भी देखें : कपिल शर्मा ने खुद किया कंफर्म, इस शो के साथ जल्द करेंगे वापसी… 

Back to top button
close