ट्रेंडिंगस्लाइडर

इस राज्य सरकार ने शुरू की अनोखी योजना…एक परिवार से एक को मिलेगी सरकारी नौकरी…

सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रदेश के हर परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

चामलिंग ने शनिवार को एक परिवार, एक नौकरी नाम की इस योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा, जिनके परिवार से एक भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है। साथ ही चामलिंग ने कृषि क्षेत्र के लोगों के लोन माफी की घोषणा भी की है।



चामलिंग ने पलजोर स्टेडियम में आयोजित रोजगार मेला-2019 के दौरान इस योजना का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने राज्य के 32 विधानसभा क्षेत्रों से दो-दो लोगों को खुद अस्थायी नियुक्ति पत्र भी दिया। वहीं इस दौरान कुल 11,772 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। बता दें कि चामलिंग आजाद भारत में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले शख्स हैं।

यह भी देखें : संपत्ति की खरीद-फरोख्त और फर्जीवाड़ा रोकने कानून बनाएगा केन्द्र…आसान होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया…LAND TITLE ACT बनाने की प्रक्रिया शुरु… 

Back to top button