वाहनों पर ग्रीन प्लेट तो नहीं लगेगा टोल व रोड टैक्स, पार्किंग की भी विशेष सुविधा… पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली। देश में बढ़ रही प्रदूषण कि समस्या के बीच सरकार वाहनों में ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल को प्रोत्साहन दे रही है। अपनी इस कवायद में तेजी लाने के लिए सरकार जल्द ही एक स्कीम लॉन्च करने जा रही है। इस स्कीम के तहत ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल करने वाले गाडिय़ों (इलेक्ट्रिक वाहन) के मालिकों को कई विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। नीति आयोग इस स्कीम को अंतिम रूप देने में जुटा है।
सरकार ने अपनी इस स्कीम को आकर्षक बनाने के लिए सरकार ग्रीन एनर्जी से चलने वाली गाडिय़ों पर ग्रीन नंबर प्लेट लगाएगी। ग्रीन नंबर प्लेट वाली गाडिय़ों के मालिकों को सरकार की ओर से कई फायदे मिलेंगे। जैसे ऐसे वाहनों को टोल चार्ज, रोड टैक्स से मुक्त रखा जाएगा। इसके अलावा इन वाहनों को पार्किंग के लिए विशेष सुविधा भी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि ग्रीन वाहनों में इलेक्ट्रिक के अलावा बायो फ्यूल से चलने वाले वाहनों को भी शामिल किया जा सकता है। सरकार अपनी इस स्कीम को लॉन्च करने से पहले इलेक्ट्रिक कार व बाइक निर्माता कंपनियों से भी विचार विमर्श कर रही है।
यह भी देखे – 10 साल, RPF इंस्पेक्टर ने बनाई लाखों की संपत्ति, CBI का छापा, जमीन, नकदी, गाड़ी जब्त