Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : सेंट्रल जेल में फिर गैंगवार… एक गंभीर… आरोपियों ने स्टील के गिलास को काटकर बनाया था हथियार…

रायपुर। रायपुर केन्द्रीय जेल से एक बार फि र एक बार गैंगवार का मामला सामने आया है। राजधानी में कई गंभीर मामलों में जेल में बंद रक्सेल गैंग के गुर्गों और रफीक गैंग के गुर्गों के बीच पुरानी रंजिश के चलते आज खूनी गैंगवार की जानकारी सामने आई है।



जेल प्रबंधन पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जेल में बंद रक्सैल गैंग व रफीक गेंग के गुर्गों के बीच गिलास को काटकर चाकूनुमा हथियार बना आपस में एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट किए जाने की सूचना सामने आई है।
WP-GROUP

सूचना के अनुसार रक्सैल और उसके गुंडों ने रफ ीक और उसके गुर्गों के ऊपर हमला कर दिया। जिसके चलते रफीक नाम के युवक को गंभीर चोंटें आई है। घायल बंदियों का अस्पताल के जेल वार्ड में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बैरक नंबर 1 और 3 में रफीक गैंग और बैरक नंबर 2 में रक्सेल गैंग के गुर्गे बंद हैं। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : अंतागढ़ टेपकांड- वाईस सैंपल देने एसआईटी दफ्तर पहुंचे मंतूराम….

Back to top button
close