Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

कम नहीं हुआ डेंगू का प्रकोप, एक और मौत… अब तक 32

रायपुर। छत्तीसगढ़ में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू पीडि़त एक अन्य व्यक्ति की आज रायपुर में मौत हो गई। मृतक भिलाई का रहने वाला था जिसका विगत दिनों से रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस मौत के साथ डेंगू से मरने वालों की संख्या बढक़र 32 पहुंच चुकी है। जबकि सरकारी आंकड़ा की बात करें तो अब तक सिर्फ 7 मौत ही डेंगू से हुई है।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग डेंगू के लार्वा और मच्छर को मारने में अब तक असफल साबित हुआ है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त आर प्रसन्ना दो बार पत्रकारवार्ता ले चुके है जिसमें उन्होंने मीडिया के समक्ष डेंगू से मरने वालों की संख्या का आकड़ा सिर्फ 7 बताया है, जबकि उस समय यह आकड़ा करीब 27 के करीब पहुंच चुका था।



स्वास्थ्य संचालक ने 7 के अलावा हुई मौतों को अन्य बीमारियों से होना मान रही है। जबकि जिन लोगों की निजी अस्पताल में मौत हुई है उन अस्पतालों के चिकित्सकों ने उन मरीजों की मौत को डेंगू से होना स्वीकार किया है।

ज्ञात हो कि डेंगू से अभी भी सैकड़ों लोग पीडि़त है। जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। रायपुर मेडिकल कॉलेज में रोजना डेंगू को लेकर प्रतिदिन सैंपल जांच किये जा रहे है। बताया जा रहा है कि अभी तक 300 से ज्यादा लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये है जिनका इलाज चल रहा है। (एजेंसी)

यह भी देखें : खूबसूरत पत्नी पर ना पड़े लोगों की गंदी नजर, ये सोचकर इस शख्स ने उठाया ये कदम… 

Back to top button
close