छत्तीसगढ़

VIDEO: घरो में स्वयं घुसकर दवाई का छिड़काव कर रहे भिलाई मेयर देवेंद्र यादव

शहर में फैले डेंगू की गंभीर समस्या को देखते हुए भिलाई नगर निगम महापौर देवेंन्द्र यादव ने आज वार्ड क्रमांक 37 चंद्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार के बैरागी मोहल्ला पहुँच डेंगू के दवाई का छिड़काव खुद लोगो के घरों में जा कर किया। साथ ही सभी लोगो को डेंगू से कैसे बचें उसके उपाय भी बताते फिर रहे है।

इस दौरान महापौर ने लोगो के घरों में घुसकर उचित जगह दवाई का छिड़काव किया। एवं लोगो से कहा ही हमे घरो के आस पास एवं कूलरों में पानी का जमाव नही होने देना है ,क्योकि जिस स्थान में पानी का जमाव होगा वहा निश्चय डेंगू के लार्वे पनपेंगे।




और हमे ध्यान में रखकर इस समस्या से निपटना होगा।और संयम से काम लेकर घर के आस पास सभी स्थानों में पानी का जमाव नही होने देना है। महापौर ने सभी लोगो से आग्रह किया कि जब कोई सफाई कर्मचारी यदि छिड़काव करने आता है तो हमे उसे सभी उचित स्थानो में लेजाकर पूर्ण रूप से सहयोग कर छिड़काव कराये।

घरो में पुराने जूतों, टायरों एवं बर्तनों में पानी का जमाव बिल्कुल न होने दे।और स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान दे। इस दौरान महापौर देवेंन्द्र यादव के साथ स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू एव सफाई कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

यह भी देखें : मैंने सोच समझकर लिया राजनीति में आने का फैसला…ओपी चौधरी ने और क्या कहा देखें पूरा VIDEO… 

Back to top button
close