Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
आखिरकार भाजपा में शामिल हुए रायपुर के पूर्व कलेक्टर चौधरी

रायपुर। तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए रायपुर के कलेक्टर रहे ओ.पी. चौधरी ने आखिरकार भाजपा का दामन थाम ही लिया। ओ.पी. चौधरी मंगलवार को दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में पार्टी सुप्रीमो अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। इसके साथ ही अब ओ.पी. चौधरी का चुनाव लडऩा तय हो गया है। श्री चौधरी के भाजपा में शामिल होने के समय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि हाल ही में रायपुर कलेक्टर पद से ओ.पी. चौधरी ने इस्तीफा दिया है। श्री चौधरी 2005 के आईएएस हैं। चर्चा है कि श्री चौधरी को खरिसया विधानसभा सीट से भाजपा अपना प्रत्याशी बना सकती हैं। उनकी पिछले महीने भर से भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं काफी गर्म रही।
यह भी देखें : भारत लौटने की तैयारी कर रहा विजय माल्या, जल्द हो सकती है वापसी!