Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पिथौरा के धनोरा मार्ग पर पुल पार करते 3 युवक बहे, 1 लापता

रायपुर। महासमुंद जिले के पिथौरा धनोरा मार्ग पर बने पुल में भारी बारिश के कारण बहते तेज पानी के बहाव में बीती रात तीन युवक पुल पार करते समय बह गए। इस हादसे में दो युवकों ने तो किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन एक युवक पानी में बहकर लापता हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक ग्राम घोंच के निवासी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घोंच निवासी डोमेश दीवान, दुष्यंत सेन और पोषण कुमार बाइक से किसी काम से गांव से बाहर गए हुए थे। रात में गांव वापस आते समय पिथौरा धनोरा मार्ग पर बने रपटा पुलिया को पार कर रहे थे कि पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गए।



इस पुल के ऊपर करीब 5 फीट पानी बह रहा था। इस हादसे में दुष्यंत और डोमेश किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए और पानी से बाहर आ गए, वहीं पोषण तेज बहाव में लापता हो गया। घटनास्थल के पास आज सुबह ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। सूचना मिलते ही पिथौरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। युवक की खोजबीन की जा रही है।

यह भी देखें : लाखेनगर शराब दुकान का ताला टूटा… 

Back to top button
close