बारिश के बीच विधायक विश्राम गृह संगवारी भी डूबा

रायपुर। लगातार बारिश से बेहाल राजधानी रायपुर में जगह-जगह जलभराव की सूचना आ रही है। विधायक विश्राम गृह संगवारी में भी घुटनों तक पानी भर गया है। इसके अलावा शहर के जीई रोड, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, कालीबाड़ी, तेलीबांधा थाना सहित कई निचले इलाकों में जलभराव की सूचना है।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच राजधानी रायपुर भी भारी बारिश से बेहाल हो गया है। जिला कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है और आपदा प्रबंधन टीम को तैयार रखा है। इधर भारी बारिश के बीच आज शहर का जीई रोड, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, कालीबाड़ी चौक में जहां जलभराव से वाहन चालक बेहाल हो गए हैं तो वहीं शहर के तेलीबांधा थाने में भी पानी भर जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा शहर के निचले इलाकों में भी जलभराव की लगातार सूचना आ रही है। इधर विधायकों के लिए बनाया गया विधायक विश्राम गृह संगवारी भी भारी बारिश के बीच जलभराव की चपेट में आ गया है। यहां घुटनों तक भरे पानी के बीच लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। जबकि यह वीआईपी क्षेत्र में शामिल है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीआईपी इलाकों में जब जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है तो शहर के निचले इलाकों में स्थिति क्या होगी।
यह भी देखें : राजधानी में भारी बारिश से टापू बन गया ये थाना, घुटने तक भरा पानी