छत्तीसगढ़

मुठभेड़ में एक लाख का ईनामी नक्सली ढेर

नारायणपुर। जिले की बेनूर थाना पुलिस ने कल शाम हुयी मुठभेड़ में स्माल एक्सन टीम के एक लाख के ईनामी नक्सली को मार गिराया, जिसका शव बरामद कर लिया गया है।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि माओवादियों की कमाल एक्शन टीम बेनूर थाना इलाके में रेकी करने की भनक लगने पर डीआरजी के जवान छिनारी-कलेपाल जंगल की सर्चिग के लिए रवाना किए गए थे।

इसी दौरान घात लगाए माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में डीआरजी के जवानों ने माओवादियों के स्माल एक्शन टीम के एक लाख के इनामी सदस्य को ढेर कर दिया। मृतक माओवादी की शिनाख्त सोमा वड्डे के तौर पर हुई है। शव के पास ही देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है। सोमा पर एक लाख का इनाम सरकार ने घोषित कर रखा था। इसके अन्य साधी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए।

Back to top button