क्राइमदेश -विदेशवायरल

प्रेम की दर्दनाक सजा: शादीशुद से प्यार…प्रेमी की जमकर पिटाई…फिर पानी मांगने पर दे दिया जहर…मौत…

कटिहार। बिहार में शादीशुदा महिला से प्रेम करना एक शख्स को भारी पड़ गया। इस व्यक्ति को लोगों ने ऐसी सजा दी की सुनकर रोगटे खड़े हो जाएंगे। भीड़ ने पहले तो प्रेमी की जमकर पिटाई की फिर पानी मांगने पर उसे जहर घुला पानी पिला दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

घटना कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र के धर्म गंज आदिवासी संथाली टोला की है। मृतक ताला मरांडी के परिजनों का आरोप है की शादीशुदा महिला सुशीला ने ही ताला मरांडी को फोन कर अपनी बहन के घर बुलाया था।



सुशीला के बुलावे पर ही पूर्णिया जिला का रहने वाला ताला मरांडी (जो अपनी बहन के घर कटिहार आया था) वहां गया था। सुशीला के घर पर ही लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा।

सुशीला की बहन और जीजा ने मिलकर समाज को इक_ा कर लिया और ताला की पेड़ से बांधने के बाद जमकर पिटाई की गई। इस दौरान जब टूट रही सांसों के बीच ताला मरांडी ने पानी मांगा तो सुशीला के जीजा ने कथित तौर पर उसे जहर मिला हुआ पानी पिला दिया, जिससे ताला मरांडी की मौत हो गई।
WP-GROUP

मृतक के परिजन पिटाई के वीडियों के आधार पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इस खबर को एक न्यूज चैनल ने प्रमुखता से दिखाया था।

यह भी देखें : 

आरक्षक ने थाने में लगाई फांसी…

Back to top button
close