धनबाद एक्सप्रेस में मिला बड़ी मात्रा में विस्फोटक

रायगढ़। धनबाद एक्सप्रेस में विस्फोटक मिलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन में 6 आईईडी लावारिस हालत में मिले हैं। सभी विस्फोटक बैग में रखे हुए थे। यात्री इन्हीं विस्फोटकरों के साथ सफर कर रहे थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि इस बैगों में विस्फोटक है तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में यात्रियों ने पुलिस को इसकी सूचना थी मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपीएफ ने बैग में अपने कब्जे में लिया और इसकी सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना के बाद संबलपुर में बम निरोधक दस्ता पहुंचा और उसने आईईडी को जब्त कर डिफ्यूज किया।
एक्सप्रेस ट्रेन में आईईडी के पहुंचने से पूरे अमले में माहौल गरम है। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर यह बैग ट्रेन तक कैसे पहुंचा। इसके अलावा रेलवे न भी अपनी जांच शुरु कर दी है। सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे ट्रेन के आने के बाद दौरान स्टेशनों में होने वाली संदिग्ध गतिविधि के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत अपने अधिकारी को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कुछ यात्रियों से भी पूछताछ की है, ताकि बैग रखने वाले के बारे में कोई जानकारी मिल पाए।
यहाँ भी देखे – बड़ी खबर : मुठभेड़ में 10 वर्दीधारी नक्सली ढेर, 7 के शव बरामद