देश -विदेश

बैंक घोटालों में अब ऑडिटर्स भी नपेंगे, सरकार कर रही तैयारी

नई दिल्ली। नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक में जैसा घोटाला किया ऐसे घोटालों के लिए अब बैंक के कर्मचारियों और अफसरों के अलावा ऑडिटर्स की भी गर्दन नपेगी। पीएनबी और उसके बाद जिस तरह से एक के बाद एक बैंक घोटाले सामने आ रहे हैं और यह पता चल रहा है कि सालों साल तक ये घोटाले बैंकों की फाइलों में चुपचाप दबे रहे उसे देखते हुए सरकार अब ऑडिटर के लिए नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी का गठन करने जा रही है।


Back to top button