छत्तीसगढ़रायपुरस्लाइडर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 14 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ने लगी है। आज से छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बारिश के एक्टिविटी में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। बस्तर में अटका मानसून दोबारा सक्रिय हो सकता है और धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य हिस्सों की ओर बढ़ेगा। शुरुआत में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, इसके बाद सेंट्रल और नॉर्थ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में असर दिखेगा।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ने की संभावना है। जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बस्तर से आगे बढ़ता मानसून यदि आज सक्रिय रहा, तो अनुमान है कि यह 16 या 17 जून तक रायपुर पहुंच सकता है। हालांकि फिलहाल राजधानी में मानसून की रफ्तार धीमी रही है। शुक्रवार शाम को रायपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई, लेकिन यह लोकल वेदर सिस्टम के कारण थी।

Back to top button