
बिलासपुर। एक महिला को जब अपने पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने का पता चला तो उसने इसका विरोध किया। पत्नी का विरोध करना पति को नागवार गुजरा और उसकी टंगिया मारकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
घटना तखतपुर के ग्राम बघेलकापा की है जहां युवक भूपेन्द्र दीनकर पेशे से शिक्षक था। उसकी शादी कामना दिनकर से 2 महीने पहले हुई थी। पति का गांव की ही एक महिला के साथ विवाह के बाद भी अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी लगने के कारण पत्नी ने पति को समझाया कि यह सब विवाह होने के बाद अच्छा नहीं है। इसी बात को लेकर कल रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और पति ने पास में रखी टंगिया से पत्नी पर वार कर दिया, जिससे पत्नी बिस्तर पर ही गिर गई और मृत्यु हो गई। इसके बाद पति ने उसी कमरे में फांसी लगा ली। पति-पत्नी दोनों की लाश कमरे में ही थीं। शनिवार सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोग पहुंचे और दरवाजा खोल कर देखा तो पति-पत्नी के शव एक कमरे में ही थे।
यह भी देखे – बड़ी खबर : 2019 की जंग जीतने के लिए राहुल ने बनाई कोर कमिटी, घोषणा-पत्र समिति में ताम्रध्वज साहू को मिली जगह