Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

फिरोज सिद्दीकी के भाई रईस को थाने लेकर आई पुलिस…पूछताछ जारी…वकील ने घर से जबरिया उठाने का लगाया आरोप…

रायपुर। फिरोज सिद्दिकी के भाई रईस सिद्दीकी से पुलिस पूछताछ कर रही है। रविवार को पुलिस रईस को थाने लेकर पहुंची। फिरोज सिद्दकी से जुड़े मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर फिरोज के वकील ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि रईस को जबरिया घर से उठाकर लाया गया है।




फिरोज सिद्दीकी के वकील शाहिद सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि पुलिस कांग्रेसी नेताओं के दबाव में काम कर रही है। पुलिस कांग्रेस नेताओं के इसारों पर काम डर और दबाव में मामले की छानबीन कर रही है।
WP-GROUP

 उन्होंने कहा है ब्लैक मेकिंग के मामले में अभी तक पुलिस ने किसी का 5 से 6 दिन का रिमांड नहीं मांगा है। लेकिन फिरोज के मामले में पूरे परिवार की तलाशी हो रही है। रईस को पुलिस बल पूर्वक घर से उठाकर लाई है।

यह भी देखें : 

काम में अनियमितता…जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव का बोर्ड निलंबित…कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रबंध समिति गठित…

Back to top button
close