
रायपुर। नक्सल समस्या को लेकर आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल के साथ पुलिस विभाग के आला अफसर भी शामिल हुए। बैठक के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके नक्सलियों के खिलाफ ठोस रणनीति बनाने आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक लेकर वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा की। इस बैठक में देश के लिए नासूर बनते जा रहे माओवाद के खात्मे के लिए ठोस रणनीति बनाने अब मंथन चल रहा है।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित नक्सल प्रभावित 11 राज्यों के सीएम, डीजीपी और वरिष्ठ अफसर शामिल हुए। बैठक में नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने को लेकर चर्चा की गई। इसी बीच छत्तीसगढ़ में नक्सल हमले को लेकर हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि देश में नक्सल समस्या से सबसे ज्याद प्रभावित छत्तीसगढ़ राज्य है। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सभी जिलों के अलावा राजनांदगांव, कवर्धा,गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी जिले में नक्सलियों की सक्रियता अधिक है।
यह भी देखें :